पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Sun, 03 Apr 2022 08:22:00 AM IST
BHAGALPUR : भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव में निवासी वरदान राय के लापता बेटे शुभम का शव शनिवार की देर शाम पुलिस ने इंग्लिश चिचरौन के बहियार से बरामद किया है। शव मिलने की सूचना पर जिले के एसएसपी बाबू राम समेत दर्जनों थाना की पुलिस देर रात तक अकबरनगर थाना में कैंप करती रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुभम की हत्या उसके दोस्तों ने किया है। पहले शुभम की हत्या कर फिर बहियार में जलाने की कोशिश की गई है। मृतक शुभम का शव अर्ध जला हुआ मिला है, जिससे पहचान में काफी समस्या हुई। शुभम के शव की पहचान उसके चाचा विज्ञान कुमार ने की है। वहीं घटना स्थल से कई साक्ष्य पुलिस ने बरामद किया है।
मृतक छात्र शुभम 28 मार्च से लापता था
मृतक शुभम 28 मार्च की दोपहर से ही लापता हो गया था जिसको लेकर परिजनों ने देर रात अकबरनगर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्टर दर्ज कराया था और तब से परिजनों ने थाना पहुंचकर कई बार शुभम की खोजबीन के लिए गुहार लगाया था। मगर पुलिस ने तुरन्त एक्शन नहीं लिया था और जब मामला गम्भीर हो गया तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। कबरनगर थाना पुलिस में दो लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था लेकिन एक आरोपी शाहिद राजा थाना से भागने में सफल रहा जिसपर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए अकबरनगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और चौकीदार को निलंबित कर दिया है।
वहीं परिजनों ने बताया कि 28 मार्च को मृतक शुभम के दोस्त गंधिनिकुंज गांव के निवासी गुंजन राय के पुत्र राजकुमार राय ने शुभम को प्रेक्टिकल कॉपी खरीदने के लिए बुलाया था जिसके बाद से शुभम ओर उसके दोस्त का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। परिजनों ने 28 मार्च को ही देर शाम थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था।
शुभम के अपहरण की बात सामने के आने के बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस से खोजबीन के लिए गुहार लगाते रहे। थाने में जाकर हंगमा भी किया लेकिन पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई। मामला बिगड़ने पर पुलिस ने मृतक शुभम के दो दोस्त रोहित कुमार और अशोक यादव को गिरफ्तार किया जिसके पूछताछ और निशानदेही पर शव बरामद की गई।
एसएसपी मामले को लेकर हर बिंदुओं पर मीडिया को जबाब देने से बचते नजर आए। घटना को लेकर एसएसपी बाबूराम और विधी व्यवस्था डीएसपी समेत जिले के कई थाना की पुलिस अकबरनगर में देर रात तक कैंप करती रही। जब मीडिया ने सवाल पूछा तो सभी सवाल के जवाब बाद में देने की बात कही। फिलहाल एसएसपी ने बताया कि 28 मार्च को दिन में ही शुभम की हत्या कर शव को ठिकाना लगाया था जिसको लेकर दो दोस्तों की गिरफ्तार किया गया है और अन्य हत्या में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।