बिहार: 26 लाख की विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार

बिहार: 26 लाख की विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार

NAWADA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हेमदापुर के मुसहरी टोला स्थित एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 26 लाख 46 हजार रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने घर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 


वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी यमुना मांझी के पुत्र सरजन मांझी के घर में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी, सूचना मिलते ही एक टीम गठन कर कार्रवाई शुरू की।


पुलिस ने छापेमारी के दौरान सरजन के घर से 180 एमएल का मेक डोवेल कंपनी का व्हिस्की 3216 बोतल, 180 एमएल का रॉयल स्टेग का व्हिस्की 576 बोतल, 180 एमएल इम्पेरियल ब्लू का 192 बोतल, 750 एमएल मेक डोवेल कंपनी का व्हिस्की 1200 बोतल, 180 एमएल ऑफिसर च्वाईस ब्लू व्हिस्क 96 बोतल तथा 180 एमएल स्टार ब्लू व्हिस्की 142 कुल 5422 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया है।


बरामद शराब की बाजार में मुल्य 26 लाख, 46 हजार 6 सौ रूपये आंका जा रहा है, उन्होंने बताया कि नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत गृह स्वामी सरजन मांझी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।


बता दें की बिहार-झारखंड सीमा पर नवादा जिला बसे रहने के कारण यहां शराब माफियाओं का साम्राज्य बन चुका है, इतना ही नहीं शहर के हर गली मुहल्लों में अब शराब का होम डिलीवरी की भी व्यवस्था धंधेबाजों ने कर रखी है।