PATNA : बिहार में लगातार पारा चढ़ता जा रहा है. बुधवार को दिन में लोगों को काफी गर्मी का अहसास हुआ. अब बहुत जल्द बिहार में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जाने वाला है. ऐसे में सावधान हो जाए, क्योंकि लगातार बदलते मौसम से आपकी परेशानी बढ़ सकती है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी पटना के अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री की वृद्धि के साथ 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री उपर चढ़ने के साथ 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 24 घंटों के बाद प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. इससे होली के दिन लोगों को तपिश झेलनी होगी.
मौसम विभाग की मानें तो आज भी राज्य में तापमान कुछ ऐसा रहेगा. पछुआ हवा के वजह से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दिख रही है. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री की वृद्धि के साथ 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान यह तीन डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा. 24 घंटों के बाद बिहार में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है. ऐसे में अब आपको गर्मी बढ़ने वाली है.