1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Nov 2023 09:37:40 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से निकलकर सामने आ रही है जहां स्टेट बैंक के पास एक घर में अचानक आग लग गई जिस घर के अंदर मौजूद पांच लोग बुरी तरह फंस गए हैं जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है बाकी दो की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी के घोड़ासहन स्टेट बैंक के पास एक घर में अचानक आग लग गई। जिससे घर के अंदर मौजूद पांच लोग फंस गए। तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो की स्थिति नाजुक है। इस घटना के बाद स्थनीय लोग आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के बाद कई फायर बिग्रेड की गाड़ी और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची है। वहीं पुलिस प्रशासन भी घटना स्थल पर मौजूद है।
वहीं, इस घटना में मरने वालों में पति-पत्नी समेत एक और शख्स शामिल हैं, वहीं पिता-बेटी की हालत गंभीर हैं। मरनेवालों में रौशन पड़ित (25), उनकी पत्नी सविता देवी (22) हैं। घायलों में सालू कुमारी (15), रौशन के पिता सुबोध पड़ित शामिल हैं। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम का हालत बना हुआ है। फिलहाल इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया।
उधर, घोड़ासहन रेलवे ढाला रोड़ के पास एक आवासीय घर में आग लग गई है। स्थानिये लोगों की माने तो इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगो की दर्दनाक जिंदा जलने से मौत हुई है बाकी दो लोग झुलस गए हैं। आग कैसे लगा इसकी कोई ठोस जानकारी सामने नही आई है फिलहाल पुलिस प्रशासनिक अधिकारीयों के द्वारा अबतक मौत और आग के कारणों की बात नही बताई गई है।