पटना में बीच सड़क पर बाइक सवार 3 लोगों को भीड़ ने बेरहमी से पीटा, थाली और लोटा चुराने का आरोप, पिटाई का वीडियो वायरल

पटना में बीच सड़क पर बाइक सवार 3 लोगों को भीड़ ने बेरहमी से पीटा, थाली और लोटा चुराने का आरोप, पिटाई का वीडियो वायरल

PATNA: पटना के नौबतपुर में थाली और लोटा चुराने के आरोप में तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी। पटना में बीच सड़क पर तीनों की भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी। पिटाई का वीडिया अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ितों ने संबंधित थाने में केस दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है। वही डीआईजी ने पूरी घटना की रिपोर्ट थाने से मांगी है।


बिहार के डबल इंजन की सरकार में महाजंगल राज का दृश्य देखने को मिला है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार बढ़ते अपराध को लेकर सुशासन की सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ अनुमंडल के नौबतपुर थाना क्षेत्र स्थित अजवां बथानी गांव की है जहां बाइक सवार तीन लोगों पर लोटा चोरी करने का आरोप लगाया गया। लोटा चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने तीनों की जमकर धुनाई कर दी। पिटाई का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लाठी -डंडे से लोग बाइक सवार तीन लोगों पर टूट पड़े। जिसे मन किया उसने तीनों पर हाथ साफ किया। पिटाई से घायल लोगों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें नौबतपुर थाना में दर्जनभर नामजद सहित दर्जनभर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 


फुलवारीशरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नौबतपुर थाना अंतर्गत अजवां बथानी गांव में कुछ लोगों के द्वारा 3 युवकों की लाठी-डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में घायल के लिखित आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही डीआईजी ने पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है।


वही पुलिस ने बताया कि थाली और लोटा की चोरी के आरोप में तीनों की पिटाई की गई है। पीड़ितों के बयान के आधार पर 10 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।