बीच सड़क पर झगड़ रहे प्रेमी-युगल की पुलिस ने करवाई शादी, जाति की वजह से परिवार वाले नहीं थे तैयार

बीच सड़क पर झगड़ रहे प्रेमी-युगल की पुलिस ने करवाई शादी, जाति की वजह से परिवार वाले नहीं थे तैयार

BHAGALPUR: भागलपुर के इशाकचक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बीच सड़क पर प्रेमी युगल झगड़ने लगे। विवाद शादी को लेकर हो रहा था। दोनों शादी के लिए तैयार थे लेकिन उनके परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे। अलग जाति होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो रही थी।


बीच सड़क पर दोनों प्रेमी युगल को झगड़ता देख पुलिस की गश्ती टीम वहां रुकी फिर दोनों की बातें सुनी गयी। जिसके बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दोनों के परिजनों को थाने पर बुलाया जहां उन्हें समझाया बुझाया गया। दोनों के परिजन जब शादी के लिए तैयार हुए तब मंदिर में ही दोनों की शादी करवा दी गयी।


दरअसल बांका के लहेरिया गांव निवासी रवि रंजन यादव और गोड्डा जिले के सूकलचक की रहने वाली आभा साह के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की जाति अलग रहने के कारण शादी में दिक्कत आ रही थी। दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। 


भागलपुर के इशाचक में युवक किराये के मकान में रहता था। जहां शादी को लेकर युवती उससे मिलने आई थी। लेकिन अलग जाति होने के कारण शादी के लिए वह तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया है। 


बीच सड़क पर दोनों आपस में ही लड़ने लगे। जिसके बाद पुलिस की पहल से दोनों की शादी करवा दी गयी। वर-वधू ने अपने-अपने परिजनों से आशीर्वाद तो लिया ही साथ ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से भी आशीर्वाद लिया। मंदिर में मौजूद लोगों ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया और खुशहाल जीवन की कामना की।