भूमिहार फैक्टर से परेशान BJP पर अब इस फ्रंट ने बढ़ाया दबाव, 8 मई को पटना में होगा सम्मेलन

भूमिहार फैक्टर से परेशान BJP पर अब इस फ्रंट ने बढ़ाया दबाव, 8 मई को पटना में होगा सम्मेलन

PATNA : पहले विधान परिषद चुनाव और उसके बाद बोचहां विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी भूमिहार वोटर्स को लेकर खासा परेशान रहे। उपचुनाव में भूमिहार फैक्टर को सियासी नजरिए से देखा जा रहा है। 


भूमिहार वोटरों के बारे में यह कहा जा रहा है कि अब बीजेपी से इनकी नाराजगी खुलकर सामने आ गई है और धीरे-धीरे यह तेजस्वी यादव यानी आरजेडी की तरफ रुख करने लगे हैं। बिहार में पैदा हुई राजनीतिक बदलाव की बयार के बीच भूमिहार समाज से आने वाले नेताओं के फ्रंट ने भी दबाव बढ़ा दिया है। इस फ्रंट में आगामी 8 मई को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में प्रतिनिधि सम्मेलन करने का एलान किया है। भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट को तरफ से इसका आयोजन किया जाएगा।


इस सम्मेलन में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 23 अप्रैल से फ्रंट की तरफ से संवाद यात्रा शुरू की जाएगी। भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट की राज्य कोर कमेटी की बैठक बुधवार को फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री वीणा शाही के पाटलिपुत्र स्थित आवास पर हुई।  बैठक की अध्यक्षता फ्रंट के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने किया।


बैठक में आगामी 8 मई को फ्रंट का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन आहुत करने का फैसला लिया गया। प्रतिनिधि सम्मेलन की सफलता के लिए आगामी 23 अप्रैल से 7 मई तक राज्य के 38 जिलों में भूमिहार समाज के बीच संवाद स्थापित करने का भी कार्यक्रम तय किया गया है। 


बैठक में समाज को संगठित और सशक्त बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। फ्रंट से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने, समाज के गरीब मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था तय करने, गरीब परिवार के लोगों को शादी - विवाह करने में मदद करने पर भी सहमति बनी।


फ्रंट के नेताओं ने एलान कर दिया की जो हमें सम्मान देगा हम उसका साथ देंगे इस स्टैंड पर आगे भी सफलतापूर्वक काम किया जाएगा। बैठक में फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा, विधायक नीतू सिंह,पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा,धर्मवीर शुक्ला, अरुण कुमार सिंह, पीएन सिंह आजाद, डॉ श्याम नंदन शर्मा ,अशोक सिंह, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीति प्रिया,लक्ष्मी नारायण सिंह,शिशिर कौंडिलय,यज्ञ नारायण तिवारी मौजूद रहे।