भूमिहार-ब्राह्मण रैली बुलाने वाले नुक्कड़ सभा जितनी भीड़ भी नहीं जुटा पाए, गांधी मैदान की सबसे सुपर फ्लॉप रैली देखिए...

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 07 Nov 2019 03:59:56 PM IST

भूमिहार-ब्राह्मण रैली बुलाने वाले नुक्कड़ सभा जितनी भीड़ भी नहीं जुटा पाए, गांधी मैदान की सबसे सुपर फ्लॉप रैली देखिए...

- फ़ोटो

PATNA : जाति की ठेकेदारी करने वाले कैसे अपनी ही जाति की फजीहत कराते हैं, पटना में आज इसका नजारा देखने को मिला. पटना के गांधी मैदान में आज एक संगठन में भूमिहारों की महारैली आयोजित की थी. इस रैली में नुक्कड़ सभा जैसी भीड़ भी नहीं जुटी. भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन नाम के इस संगठन ने दावा किया था कि उसकी महारैली में गांधी मैदान का चप्पा-चप्पा भर जायेगा. लेकिन हाल ये हुआ कि गांधी मैदान में ऐसी फ्लॉप रैली शायद ही पहले कभी हुई थी. हालांकि रैली के आयोजकों पर पहले से ही बेहद गंभीर आरोप लग रहे थे.


जिस संगठन ने ये रैली बुलायी थी उसके अध्यक्ष पर कई आपराधिक मामले दर्ज होने का आरोप लगाया जा रहा था. बड़े पैमाने पर चंदा वसूली के भी आरोप लग रहे थे. इन सबके बीच ये भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन ये दावा कर रहा था कि उसकी रैली में देश-विदेश के भूमिहार जुटेंगे और दुनिया को अपनी ताकत दिखा देंगे. लेकिन हुआ क्या ये आप देख रहे हैं.