भूमि विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

भूमि विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

BHAGALPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। ऐसे में बढ़ते आपराधिक घटनाओं से न सिर्फ पुलिस प्रसाशन पर सवाल उठ रहे हैं बल्कि सरकार पर भी इसको लेकर विपक्ष हमलावर नजर आ रहा है। इसके बाबजूद इन घटनाओं पर रोक लगती हुई नजर नहीं आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर जिले से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। 


मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के माधोपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, घटना की सुचना नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है। 


बताया जा रहा है कि, भागलपुर जिले में सोए अवस्था में किसान की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। वहीं, मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी फूलन शर्मा के रुप में हुई है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हत्या के विरोध में राघोपुर से सहजादपुर जाने वाली सड़क मार्ग को जाम कर दिया है। 


उधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे भागलपुर डीएसपी 2 राकेश कुमार नाथनगर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। वही मृतक की चाची ने बताया कि  3 दिन पहले जमीनी विवाद में मिथुन मंडल, सागर मंडल , बांघटू मण्डल, बरूण मंडल लाठी डंडा से घर पर आ कर मारपीट किया था और जान से मार डालने की धमकी दी थी। जिसका आवेदन नाथनगर थाना मे दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।