Bihar election: मंच टूटने की घटना: मोकामा में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह धड़ाम से गिरे, जनसभा में अफरा-तफरी बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह राजधानी पटना के इन घाटों पर आप भी दे सकते हैं अर्घ्य, जानिए क्या है तैयारी और घाट जाने का रास्ता Bihar News: इतने लाख प्रवासी नहीं देंगे बिहार विधानसभा चुनाव में वोट, जानें क्या है वजह? Crime News: छठ पूजा मनाने बिहार गया था परिवार, इधर घर में हो गई ₹लाखों की चोरी Bihar News: नहाय खाय के दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में 11 की मौत, स्थानीय लोगों में शोक की लहर Patna News: पटना में 2 दिन तक यह सड़कें बंद, जानें लें अब किस मार्ग से होकर गुजरेंगी गाड़ियां; जानिए Bihar Election 2025: दांव पर नीतीश के मंत्रियों की साख,पार होगी नैया या तेजस्वी के योद्धा मार लेंगे मैदान; जानिए क्या है समीकरण Bihar News: छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, जारी हुआ सख्त निर्देश; नहीं मानने पर होगी कार्रवाई Bihar Weather: छठ पूजा के दौरान बिहार में तेज बारिश, चक्रवाती तूफान बढ़ाएगा लोगों की मुश्किलें
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 27 Jul 2024 10:57:56 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आए दिन भूमि विवाद में लोगों की जान जा रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है। जहां एक भूमि विवाद में जमकर लाठी -डंडे बरसाए गए हैं। जिसका वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें यह साफ़ दिखाई दे रहा है कि लोगों की चीख -पुकार निकल रही है। इसके बाबजूद उनके ऊपर ताबरतोड़ लाठियां बरसाई जा रही है।
दरअसल, बेगूसराय नावकोठी थाना क्षेत्र के डुमरिया वार्ड- 6 में भूमि विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। यहां कुछ दबंगों द्वारा एक दिवार तोड़ कर मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उसके बाद घर वालों ने जब इसका विरोध किया तो उनके ऊपर जमकर लाठी -डंडे भी बरसाए गए। जिसके बाद इस घटना की सुचना डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई।
जानकारी के अनुसार, जब डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंची तो जख्मी लोगों को उठाकर इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डाक्टरों ने बेतहर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मारपीट की घटना में एक ही परिवार के महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नावकोठी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव वार्ड संख्या 6 निवासी रामानंद साह का 40 वर्षीय पत्नी अनिता देवी, भाई तुलसी साह, पुत्र ललित कुमार एवं सुनीता देवी के नाम शामिल हैं।
वहीं, इलाज़ कराने पहुंचे घायल मनीष कुमार ने बताया कि आठ कट्ठे जमीन को लेकर विवाद है। यह मामला अंचल कार्यालय पहुंचा, सीओ के आदेश पर सरकारी अमीन द्वारा जमीन की नापी कर दिया गया। इसके वावजूद आरोपी मानने को तैयार नहीं हैं। आदेश मिलने के बाद पीड़ित परिवार उस ज़मीन पर दीवार खड़ी कर रहा था तभी आरोपियों ने धावा बोला दिया और नवनिर्मित दीवार को तोड़ दिया।
विरोध करने पर लाठी से पीट पीट कर पुरे परिवार को लाठी डंडे से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया। घटना के संबंध में नावकोठी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि डुमरिया गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है, डायल 112 घटना स्थल पहुंचकर सभी ज़ख्मी को इलाज़ के लिए भेजा। पुरे मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। मारपीट में घायल महिला एवं पुरूष सदर अस्पताल में भर्ती है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। दबंगों ने दीवार को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है वही पीड़ित परिवार के द्वारा विरोध करने पर लाठियां बरसाई जा रही है।