CM शिवराज के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, खुद 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को BJP में कराया शामिल

CM शिवराज के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, खुद 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को BJP में कराया शामिल

DESK:  राजनीति के आगे सोशल डिस्टेंसिंग की किसी को भी चिंता नहीं है. भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कराया. इस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई है. 

बिना मास्क के मिलते रहे सीएम

सांची विधानसभा के 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल कराने के लिए भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान बिना मास्क के ही वह कार्यकर्ताओं से मिलते रहे. समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी शामिल हुए कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

कमलनाथ भी नहीं रहे पीछे

वही मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भी सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने में कम नहीं रहे. वह भी अशोकनगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं मिलने नजर आए. इस दौरान कई कार्यकर्ता मास्क पहने हुए थे, लेकिन कमलनाथ न तो मास्क पहने थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. बता दें कि कोरोना मध्य प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. यहां पर 6371 कोरोना के मरीज मिले हैं. 281 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.