खेसारी ने इस लड़की के साथ मनाया स्पेशल बर्थडे, इंटरनेट पर फोटो वायरल, देखिये तस्वीरें

खेसारी ने इस लड़की के साथ मनाया स्पेशल बर्थडे, इंटरनेट पर फोटो वायरल, देखिये तस्वीरें

DESK : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और दिग्गज गायक खेसारी लाल यादव का आज 35वां जन्मदिन है. इनदिनों खेसारी प्रयागराज में हैं और अपनी फिल्म "आशिकी" की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. खेसारी के जन्मदिन के जश्न की शुरुवात फिल्म के सेट पर हो चुकी है, जहां खेसारी लाल यादव ने फिल्म की पूरी टीम के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.



बीते कुछ समय से खेसारी लाल यादव खूब चर्चे में हैं. दरअसल, अपने और एक्टर काजल राघवानी के बीच हुए विवादों को लेकर खेसारी को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन काजल ने सारे गिले- शिकवे भुलाकर अपने सोशल अकाउंट पर खेसारी लाल यादव संग एक तस्वीर शेयर की है और उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं भेजी हैं. काजल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "टैलेंटेड सपोर्टिव को-स्टार को जन्मदिन दी ढेरों शुभकामनाएं...भगवान का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ बना रहे....आपको हर वो चीज मिले जिसके आप हकदार हैं."और अब उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म के सेट पर ही लोगों ने उनका जन्मदिन मनाया और अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल भी हो रही हैं.



आपको बता दें कि सेट पर मनाये गए खेसारी के जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों में फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही है. वही खेसारी लाल यादव केक काट कर निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण खेसारी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाया था जिसके बाद इस बार का जन्मदिन उनके लिए बेहद खास है, इसलिए फिल्म आशिकी के सेट पर उनका जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया गया.



खेसारी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और उनके चाहनेवालों कि कमी नहीं है. खेसारी के लाखों फैंस हैं जो जन्मदिन के शुभ अवसर पर खेसारी को बधाइयां दे रहे हैं. खेसारी भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते और उन्होंने अपने जन्मदिन पर शुभकामना संदेश देने वाले तमाम फैंस और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया हैं. उन्होंने कहा- "हर साल आप सब से मुझे प्यार और आशीर्वाद मिलता है, जो मुझे ऊर्जा से भर देता है. आपका स्नेह हमें मिलता रहे, मेरी बस इतनी चाहत है."



बता दें कि खेसारीलाल यादव की फिल्म आशिकी के निर्देशक है पराग पाटिल जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हीट फिल्में दी है. वही इस फिल्म की सह-निर्माता अनीता शर्मा हैं और फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर के बैनर तले हो रहा है.