ब्रेकिंग न्यूज़

Pind Daan in Gaya: गया जी में पितृपक्ष महासंगम-2025 का शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे श्रद्धालु Bihar News: भारत का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बिहार में बनकर तैयार, CM नीतीश कुमार इस दिन करेंगे उद्घाटन Bihar News: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, कराई शादी; जानें... पूरा मामला Sarkari Naukri: 10वीं पास बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, बिहार में 129 पदों पर हो रही भर्ती.. Bihar News: बिहार में यहाँ शानदार 3 लेन पुल का निर्माण, खर्च किए जाएंगे ₹589 करोड़ Bihar Politics: सम्राट चौधरी का फुटा गुस्सा, कहा- 'केरल से कश्मीर तक,INDI गठबंधन सिर्फ भारत की आत्मा पर वार कर रहा है' Bihar Crime News: मंदिर से गाड़ी की पूजा कर लौट रहे शख्स की गोली मारकर हत्या, परिवार के कई लोग घायल Bihar News: बिहार सरकार ने महिला रोजगार योजना का किया शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का लाभ अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया Asia Cup में सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, इस बार होगा चमत्कार? Bihar Crime News: पैसों के लेनदेन में विवाद खूनी संघर्ष में बदला, युवक पर चाकू से हमला

भोजपुरी में अश्लील गाना गाने वाला सिंगर गिरफ्तार, पुलिस का पैर पकड़कर रोने लगा, कहा- सर छोड़ दीजिये अब नहीं गाएंगे

1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Mar 2021 01:55:47 PM IST

भोजपुरी में अश्लील गाना गाने वाला सिंगर गिरफ्तार, पुलिस का पैर पकड़कर रोने लगा, कहा- सर छोड़ दीजिये अब नहीं गाएंगे

- फ़ोटो

PATNA : समाज में अश्लीलता फैलाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार की ओर से एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की गई है. बिहार पुलिस ने भोजपुरी में अश्लील गाना गाने वाले एक सिंगर को गिरफ्तार किया है, जिसने विशेष जाति और समुदाय की लड़कियों को लेकर अश्लील गाना गाया था. सिंगर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 


बुधवार को पटना की स्पेशल टीम ने अश्लील गाना गाने वाले सिंगर अजित बिहारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी गायक अजित बिहारी को वैशाली के सराय जहांगीरपुर से गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि जब पुलिस ने गायक अजित बिहारी को गिरफ्तार किया तो वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा. पैर पकड़कर रोने लगा और कहा कि सर छोड़ दीजिये आगे से ऐसा गाना नहीं गाएंगे. 


आपको बता दें कि वैशाली जिले के सराय के रहने वाले लोक गायक अजित बिहारी ने पिछले दिनों एक एल्बम बनाया था. इस अल्बम में अजित ने विशेष जाति और समुदाय की लड़कियों को लेकर अश्लील भाषा का उपयोग किया था. अजित का गाना यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद लोगों ने आपत्ति जताई और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की. मामला दर्ज होने के बाद पटना पुलिस ने अल्बम बनाने वाले सिंगर अजीत अकेला को वैशाली से देर रात गिरफ्तार कर लिया.



पुलिस की गिरफ्तार में आने के बाद लोक गायक अजीत बिहारी ने कहा कि गाने को लेकर वह बहुत ज्यादा अफसोस कर रहा है. उसने पुलिस और बिहार के मुख्यमंत्री से भी माफ़ी मांगी. इस मामले में वैशाली के एसपी वैशाली मनीष ने कहा कि अश्लील गाने के एल्बम के मामले में पटना की टीम ने सिंगर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 


गौरतलब हो कि समाज में अश्लीलता फैलाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार की ओर से एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की गई है. बिहार सरकार की ओर से अश्लील गाना पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है, जो भी लोग ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नीतीश सरकार की ओर से तमाम बड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.  



बिहार राज्य परिवहन विभाग के कमिश्नर की ओर से व्यवसायिक वाहनों में अश्लील गाना बजाने पर रोक लगाने की बात कही गई है. कमिश्नर ने अश्लील गाना बजाने वाले के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अब वैसे वाहनों का परमिट रद्द करने का आदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया है. जिले के ट्रैफिक एसपी को भी पत्र जारी किया गया है. दरअसल राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों के वाहन का परमिट रद्द किया जाएगा. 


विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि छह जुलाई, 2018 को आयोजित राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में पब्लिक वाहनों जैसे- ऑटो, बसों आदि में अश्लील गाना/वीडियो नहीं बजाए/चलाए जाने को परमिट की शर्त में जोड़े जाने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत कुछ नियम बनाए गए थे. लेकिन नियमों का सही से पालन नहीं कराया जा रहा है.



ऐसे में सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए सभी ट्रैफिक एसपी, संयुक्त आयुक्त सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार बिहार, सभी जिला परिवहन पदाधिकारी बिहार, सभी मोटरयान निरीक्षक बिहार, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक बिहार को निदेशित किया जाता है. अगर वाहन चालक गाड़ी में अश्लील गाने बजाते पाए जाते हैं, तो उनपर न्यायोचित कार्रवाई करें.