DHANBAD: धनबाद मंडल कारा में बंद भोजपुरी लोक गायक भरत शर्मा की तबीतय शनिवार को अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है।
दरअसल, 13 जून 2018 को आर्थिक अपराध के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने आयकर विभाग से फर्जी दस्तावेज के आधार पर टीडीएस का भुगतान लेने के तीन अलग-अलग मामलों में दोषी करार देते हुए भरत शर्मा को दो साल की जेल और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।
नीचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए भरत शर्मा ने 27 जून 2024 को झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। केस की सुनवाई करते हुए हाइ कोर्ट ने भरत शर्मा को निचली अदालत में सरेंडर करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद बीते शुक्रवार को भरत शर्मा ने धनबाद सिविल कोर्ट में सरेंडर किया।
धनबाद की आर्थिक अपराध की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमार की कोर्ट ने भरत शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। जेल भेजे जाने के दो दिन बाद ही भरत शर्मा की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।