1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Tue, 10 Dec 2019 11:21:19 AM IST
- फ़ोटो
SAMSATIPUR: समस्तीपुर से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां दिनदहाड़े भोजपुरी फिल्म के एक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जाता है कि एक्टर मिथलेश पासवान पूर्णिया के रहने वाले थे औऱ भोजपुरी फिल्म में अभिनय कर चुके हैं. अभी मिथलेश एक दवा कंपनी से जुड़े थे और समस्तीपुर के रेलवे कॉलनी में रहते थे. मंगलवार को मिथलेश अपनी बाइक पर सवार होकर मुफ्फसिल के आधारपर गांव जा रहे थे. तभी सड़क किनारे बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. जिसके बाद मिथलेश ने अपनी बाइक रोकी और उनसे कुछ देर तक बात की, तभी अपराधियों ने सीने में गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
जिसके बाद उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. हत्या की वजह का अबतक पता नहीं चल सका है.