DESK: बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान शनिवार को अचानक भोजपुर एसपी राकेश दुबे के सरकारी आवास पर पहुंचे। जहां एसपी राकेश दुबे से मिलने के बाद वे राजभवन के लिए रवाना हुए। महामहिम के आवास पर पहुंचने से एसपी राकेश दुबे काफी उत्साहित दिखे।
दरअसल शनिवार को उत्तर प्रदेश से पटना लौटने के दौरान महामहिम राज्यपाल फागू चौहान भोजपुर एसपी राकेश दुबे से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ थे। राज्यपाल करीब एक घंटा यहां रुके और फिर पटना राजभवन के लिए रवाना हुए।
दरअसल न सिर्फ वर्तमान राज्यपाल बल्कि इसके पहले भी राकेश दुबे कई राज्यपालों के खास रहे हैं। पूर्व एडीसी व भोजपुर एसपी राकेश दुबे ने बताया कि यह उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण था कि महामहिम उनसे मिलने आवास पर पहुंचे। इस पल को वे कभी नहीं भूलेंगे। राकेश दुबे ने बताया कि उन्होंने महामहिम के साथ काम किया है। उनका स्नेह हमेशा से मिलता रहा है।
राकेश दुबे ने बताया कि जब उनके आवास पर पारिवारिक समारोह था तब 2016 में भी बिहार के तत्कालीन गवर्नर और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी आवास पर आए थे। वो पल आज भी मुझे याद है। उस पल को कभी नहीं भूला सकता। राकेश दुबे की कार्यशैली के कारण ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब बिहार के राज्यपाल थे तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि राकेश दुबे जी उनके लिए लकी हैं।