भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग में एक जवान को लगी गोली

भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग में एक जवान को लगी गोली

ARA: बड़ी खबर भोजपुर से आ रही है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बैंक में पैसा जमा करने जा रहे शख्स से अपराधी लूटपाट कर रहे थे, तभी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई है। 


जानकारी के मुताबिक, आरा नगर थाना क्षेत्र के एमपी बाग मुहल्ले में गुरुवार को बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे शख्स से पांच की संख्या में आए बदमाश लूटपाट कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की इस घटना में पुलिस के एक जवान को गोली लगी है। 


इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। गंभीर रूप से घायल चिता पुलिस के जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अपराधी पांच की संख्या में थे।