ARA : भोजपुर जिले में बेलगाम अपराधी एक बार फिर से कहर बरपा रहे हैं। जिले में अपराधियों ने अलग-अलग घटनाओं में कुल 4 लोगों को गोली मारी है जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। यह सभी अपराधिक घटना घंटे भर के भीतर मंगलवार की शाम हुई।
उदवंतनगर में किसान नेता के तौर पर सक्रिय 50 साल के कमलेश सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी। कमलेश सिंह उदवंतनगर थाना इलाके के श्रीरामपुर गांव के रहने वाले थे। अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब कमलेश सिंह अपने घर लौट रहे थे। कमलेश सिंह की मौत हो गई।
कमलेश सिंह की हत्या के मामले में पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है जबकि इसके अलावा अलग-अलग घटनाओं में तीन अन्य लोगों को भी अपराधियों ने गोली मारी है। इमादपुर थाना इलाके के मोआप कला गांव में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है जबकि तीयर थाना इलाके के कटाई बोझ और बिहिया-जगदीशपुर रोड पर भी एक शक्स को अपराधियों ने गोली मार दी।