1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Mon, 27 Jan 2020 09:53:51 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : भीषण सड़क हादसे में दो लोगों को मौत हो गई है. घटना समस्तीपुर जिले की है. जहां एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार लड़कों को कुचल दिया. जिससे दोनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के घर में मातम पसरा है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर रेलवे गुमती के पास क है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों लड़के बाइक से कहीं जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ़्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. जिसके कारण दोनों ने स्पॉट पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की शिकायत मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की डेड बॉडी को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृत के परिजनों में मातम का माहौल है.