भतीजे तेज ने चाचा नीतीश के लिए खोला दरवाजा, बोले.. चाचा की एंट्री जरूरी है

भतीजे तेज ने चाचा नीतीश के लिए खोला दरवाजा, बोले.. चाचा की एंट्री जरूरी है

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे और खुद को नीतीश का भतीजा बताने वाले तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट के जरिए बिहार की सियासत को नहीं हवा दे दी है। दरअसल, तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए एंट्री नीतीश चाचा वाला बैनर लगाया है। तेज प्रताप यादव ने इस बैनर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है.. रामनवमी के शुभ अवसर पर बहुत जरूरी है। तेज प्रताप के इस ट्वीट के बाद तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। 


आपको बता दें कि महागठबंधन से अलग होने के बाद एक दौर में जब नीतीश कुमार की वापसी को लेकर चर्चा हो रही थी तो तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी के आवास के बाहर हाथ में पोस्टर लेकर खड़े हो गए थे। तेज प्रताप ने तब मीडिया के सामने हाथ में पोस्टर लगाते हुए कहा था कि चाचा की दोबारा एंट्री नहीं होने वाली है। तेज प्रताप ने तब हाथ में ’चाचा नो एंट्री’ वाला पोस्टर लहराया था। 


तेजप्रताप यह कहते हुए सुने गए थे कि नीतीश कुमार दोबारा महागठबंधन में एंट्री चाहते हैं लेकिन यह नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन अब लालू के बड़े लाल ने चाचा की एंट्री वाली बात कहकर सबको चौंका दिया है। तेज प्रताप यादव आखिर किस मकसद से चाचा की एंट्री वाली बात जरूरी बता रहे हैं यह फिलहाल साफ नहीं हुआ है। 


तेज प्रताप का ट्वीट बिहार में सियासी अटकलों को और ज्यादा हवा देने वाला है लेकिन में चाचा की एंट्री के सवाल पर तेज प्रताप का यह बदला हुआ मूड क्यों है इसे खुद तेज ही साफ कर सकते हैं। साल 2017 में नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हुए थे और 2018 में 10 सर्कुलर आवास के बाहर तेजप्रताप में नो एंट्री वाला पोस्टर बैनर दिखाया था लेकिन अब तेजप्रताप अगर चाचा की एंट्री चाहते हैं तो इसके पीछे की वजह वही बता सकते हैं।