बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है SAHARSA NEWS: कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार दो फरार, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी JAMUI NEWS: ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, गश्ती वैन के ड्राइवर की मौत, एसआई समेत 3 जवान घायल तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल, गुरु के दरबार में आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई हाजिरी MADHEPURA: भूमि विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, शरीर में दागी गई 6 गोलियां बिजली काटे जाने से गुस्साईं महिला डंडे लेकर पोल पर चढ़ गई, लाइनमैन को धमकाया फिर क्या हुआ जानिए? हाजीपुर सदर अस्पताल में बाइक चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले GAYA पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार BIHAR NEWS: मुंगेर पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान, अपहरण के बाद हत्या का आरोप, एक लड़की और उसके परिवार पर शक पटना के खुशरूपुर में हृदयविदारक घटना, भाई की आत्महत्या के बाद बहन ने भी दी जान
07-Sep-2023 09:42 AM
Published By:
MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक भतीजे ने अपने दादा के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दादा और पोता मौके से फरार हो गए।वहीं,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत के बिसम्भरापुर गांव में एक भतीजे ने अपने दादा के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी। मृतक के बेटे विकास ने कहा कि पटीदारी में जमीन का बंटवारा हो गया है। एक कट्ठा जमीन दादा जटेशर साह (68) के हिस्से में है। दादा चाचा बागेसर दास (40) के साथ रहते हैं।
उसने बताया कि,पापा मोहन दास (48) ने चाचा की जमीन पर गोबर फेंक दिया था। जिसको लेकर दादा और आरोपी भतीजा नरेंद्र (21) ने पापा की गंजी फाड़ दी। जबकि मैंने उन्हें से बोला कि हम हटा देंगे। जिसके बाद सभी मिल कर पापा के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान लाठी पापा के सिर पर लग गई। उन्हें बचाने मैं गया तो मुझे भी मारा. हम दोनों का सिर फट गया। उसके बाद पापा को इलाज के लिए ले जा रहे थे। तभी रास्ते में ही पापा की मौत हो गई। विकास के अनुसार जिस जमीन पर गोबर फेंका गया उस जमीन विवाद चल रहा।
इधर, मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। डीएसपी ने बताया कि भूमि विवाद में हत्या हुई है। पुलिस जांच कर रही है।