भारत सरकार के टीकाकरण सर्टिफिकेट को 5 देशों से मिली मान्यता, 36 देशों की यात्रा अब हुई आसान

भारत सरकार के टीकाकरण सर्टिफिकेट को 5 देशों से मिली मान्यता, 36 देशों की यात्रा अब हुई आसान

DESK: भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेट को 5 और देशों ने मान्यता दी है। इससे पहले 30 देशों की यात्रा आसानी से की जा सकती थी। एस्टोनिया, फिलिस्तीन, किर्गिस्तान, मॉरीशस और मंगोलिया भी अब इसमें शामिल हो गया है। अब कुल 36 ऐसे देश हो गये हैं जहां भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता दी गयी है।


इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागजी ने सोशल मीडिया के जरीये दी है। वही अब आस्ट्रेलिया की सरकार ने कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। कोवैक्सीन की डोज जिस किसी ने भी लगा ली है वो अब आस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकते हैं।  


दुनियां के 36 देशों में भारत के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को मान्यता दी गयी है। भारत सरकार द्वारा दिए गये वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बगैर इन देशों में जाना मुश्किल है। 


सर्बिया, हंगरी, बेल्जियम, यूक्रेन, जर्मनी, फ्रांस, नेपाल, बेलारुस, आर्मेनिया, लेबनान, एस्टोनिया, फिलिस्तीन, किर्गिस्तान, मॉरीशस, आस्ट्रेलिया, मंगोलिया सहित 36 देशों की यात्रा अब की जा सकती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप कोरोना का टीका लगवा चुके हो। भारतीय टीकाकरण सर्टिफिकेट के आधार पर इन देशों की यात्रा अब लोग कर सकेंगे।