भारत-नेपाल बॉर्डर से 18 "तीतर बर्ड" बरामद, प्रतिबंधित पक्षियों को SSB ने वन विभाग को सौंपा

भारत-नेपाल बॉर्डर से 18 "तीतर बर्ड" बरामद, प्रतिबंधित पक्षियों को SSB ने वन विभाग को सौंपा

SITAMARHI: भारत-नेपाल बॉर्डर के नो मैंंस लैंड से कई प्रतिबंधित पक्षियों को बरामद किया गया है। SSB ने कुल 18 'तीतर बर्ड' को बरामद किया है। सोनबरसा-रामनगर (भारत-नेपाल) सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारी मुरारी कुमार सिंह और रजनीकांत श्रीवास्तव ने इन प्रतिबंधित पक्षियों को लावारिस हालत में पाया और उसे सीतामढ़ी वन विभाग के हवाले कर दिया। प्रतिबंधित पक्षी यहां कैसे लाई गई इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है।