बिहार में अपराधियों के निशाने पर कारोबारी! मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बाद अब सीतामढ़ी में व्यवसायी की हत्या, अंधाधुंध फायरिंग से दहला इलाका

बिहार में अपराधियों के निशाने पर कारोबारी! मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बाद अब सीतामढ़ी में व्यवसायी की हत्या, अंधाधुंध फायरिंग से दहला इलाका

SITAMARHI: बिहार में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक बड़े कारोबारियों को अपना निशाना बना रहे हैं। मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बाद अब बदमाशों ने सीतामढ़ी में एक कारोबारी समेत एक अन्य शख्स को गोली मारकर फरार हो गए। इस घटना में कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना मेजरगंज थाना क्षेत्र के पचहरवा एसएसबी कैंप से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है।


दरअसल, बिहार अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। बेखौफ बदमाश एक के बाद एक कारोबारियों को मौत के घाट उतार रहे हैं। मुजफ्फरपुर और भागलपुर में कारोबारियों की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बदमाशों ने सीतामढ़ी में एक आलू-प्याज के कारोबारी को अपना निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय कारोबारी राजीव मेहता सोमवार की रात 65 वर्षीय रामपुकार पासवान के साथ घर लौट रहे थे, तभी पचहरवा एसएसबी कैंप से 50 मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।


फायरिंग की इस घटना में कारोबारी राजीव मेहता को तीन गोलिया लगी जबकि रामपुकार पासवन को एक गोली लग गई। दोनों को तत्काल मेजरगंज रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कारोबारी राजीव मेहता को मृत घोषित कर दिया जबकि जख्मी राम पुकार पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया है कि पूरे मामले की छानबीन जारी है। घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने वारदात के पीछे आपसी लेनदेन को कारण बताया है। कारोबारी राजीव मेहता कोरोना काल में तस्करी मामले में जेल जा चुके थे। मेजरगंज बॉर्डर पर उनका आलू प्याज का कारोबार है।