NAWADA : बिहार के नवादा में निगरानी विभाग की टीम ने जिला संयुक्त औषधालय के हेड क्लर्क को गिरफ्तार किया है. प्रधान लिपिक को घूस लेते हुए रंगेहाथ अरेस्ट किया गया है. 15 हजार रुपये कैश लेते हुए इसे पकड़ा गया है. निगरानी की टीम इससे पूछताछ कर रही है.
मामला नवादा जिले के जिला संयुक्त औषधालय की है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने हेड क्लर्क रमेश चौधरी को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि गया जिले के मीरगंज के रहने वाले डॉ नित्यानंद प्रसाद विजिलेंस की टीम से शिकायत की थी कि वेतन का एरियर देने के लिए प्रधान क्लर्क ने 35 हजार रुपये की डिमांड की थी.
डॉक्टर नित्यानंद प्रसाद की ओर से शिकायत मिलने के बाद निगरानी की विशेष टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते लिपिक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रमेश चौधरी से निगरानी की टीम पूछताछ कर रही है.