भंवरी देवी वाले मदेरणा नहीं रहे, कैंसर से पीड़ित पूर्व कांग्रेसी नेता का निधन

भंवरी देवी वाले मदेरणा नहीं रहे, कैंसर से पीड़ित पूर्व कांग्रेसी नेता का निधन

DESK : राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पुराने नेता महिपाल मदेरणा का निधन हो गया है. कैंसर से पीड़ित महिपाल मदेरणा ने 69 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. भंवरी देवी कांड को लेकर सुर्खियों में आए महिपाल मदेरणा ओसियां सीट से दो बार विधायक रह चुके थे.


महिपाल मदेरणा चर्चित भंवरी देवी कांड में मुख्य आरोपी बनाए गए थे. राजस्थान में जल संसाधन मंत्री रहने के दौरान उन्होंने भंवरी देवी के साथ जो संबंध बनाए, उसके बाद हत्या के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था. एक एएनएम भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी महिपाल मदेरणा को बाद में मंत्री पद से भी हाथ धोना पड़ा था. पिछले 10 साल से वह इस मामले में जेल में रहे. हाई कोर्ट ने उन्हें बाद में जमानत दी थी. महिपाल मदेरणा को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विरोधी खेमे का माना जाता था.


5 मार्च 1952 को मदेरणा का जन्म राजस्थान में ही हुआ था. पहली बार साल 1982 में वह जिला प्रमुख बने. इसके बाद जब राजनीति में आगे बढ़े तो विधायक और फिर बाद में मंत्री. भंवरी देवी कांड की चर्चा लंबे अरसे तक देश में होती रही. इस मामले में मदेरणा की काफी फजीहत भी हुई थी. पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के परिवार में अब उनकी पत्नी लीला मदेरणा और दो बेटियां हैं. लीला मदेरणा जोधपुर से जिला प्रमुख हैं जबकि एक बेटी ओसियां सीट से ही विधायक है.