1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Jan 2020 01:49:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : एसिड अटैक की पीड़िता पर बनी बॉलीवुड फिल्म 'छपाक' का सपोर्ट कर लालू के लाल तेज प्रताप यादव ट्वीट कर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं।नारी सशक्तिकरण की बात करने पर उन्हें लोग सोशल मीडिया में खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने तो ट्वीटर पर उन्हें चिरकुट तक की उपाधि दे डाली।
बीजेपी प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने लिखा है कि 'भाई तेज प्रताप यादव! तुम अपना नाम चिरकुट रख लो। नाम रखने से तेज थोड़े कहलाओगे। एक विधायक से 'अपेक्षा' होती है कि बेटियों का सम्मान करोगे, लेकिन तुमने बेटी का अपमान कर 'उपेक्षा' की है। दीपिका पादुकोण से प्रेरणा लेने की बात करते हो। थोड़ी भी शर्म बची है, तो ऐश्वर्या से माफी मांग लो।
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा था कि 'इ जो 'छपाक' है, इ सत्ता में बैठे लोगों को 'थपाक से' काहे लग रहा है? ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं। दीपिका पादुकोण जी आप एक प्रेरणा हो। '