ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल

भाई ने लूटी 40 लाख की रकम, बहन ने मां के साथ कर ली खुदकुशी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 07 Oct 2021 08:20:27 AM IST

भाई ने लूटी 40 लाख की रकम, बहन ने मां के साथ कर ली खुदकुशी

- फ़ोटो

CHHAPRA : आपराधिक वारदात में शामिल होना किसी के परिवार पर कैसी आफत ला सकता है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण सारण जिले से सामने आया है. पिछले दिनों अपराधियों ने सारण जिले के मढ़ौरा थाना इलाके के इसरोली गांव में एटीएम कैश लोडर से 40 लाख रुपए लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस अपराधियों तक पहुंची तो बड़ा ही अजीबोगरीब घटनाक्रम हो गया. पुलिस ने लूट के एक आरोपी के घर से 60.5 लाख रुपये बरामद किए और उसके पिता को हिरासत में ले लिया. इसके बाद आरोपी की बहन और उसकी मां ने खुदकुशी कर ली.


अपने भाई के आपराधिक कारनामे से आत्मग्लानि के कारण बहन और उसकी मां ने खुदकुशी कर ली. बहन ने खुदकुशी के पहले चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दरअसल, यह पूरा मामला 40 लाख रुपए की लूट से जुड़ा हुआ है. 


पुलिस ने जल्दी से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने लूट की रकम में से 18 लाख रुपये से ज्यादा बरामद किए हैं. इसी दौरान पुलिस ने एक अपराधी के घर से देसी पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद किए. इस मामले में इस अपराधी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पिता को जेल भेजे जाने के बाद अपराधी की बहन ने जो सुसाइड नोट लिखा. उसमें उसने कहा अगर कोई गलती करता है तो इसका मतलब यह नहीं कि उसके मां-बाप को सजा दी जाए.


लूट कांड के आरोपी युवक की बहन रूपा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है- मैं रूपा कुमारी पुलिस पदाधिकारियों से हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं आप इसे जरूर पढ़ें. हम लोग इज्जत की जिंदगी जीना चाहते थे मगर ऐसा नसीब नहीं हुआ. कुछ गांव वालों ने हम लोगों को बर्बाद कर दिया तो कुछ सोनू ने. हर मां बाप का सपना होता है कि उनका औलाद सही हो. लेकिन ऐसा मेरे मम्मी पापा के किस्मत में नहीं था. बहन रूपा ने अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि कैसे पिता अपने बेटा पर नियंत्रण नहीं रख पाए और वह अपराध की तरह आगे बढ़ता चला गया इस घटना के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.