1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 29 May 2023 08:38:04 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में भाई की शादी में शराब पीकर नागिन डांस करना एक युवक को भारी पड़ गया। भाई की शादी के दिन वह जेल पहुंच गया। मामला साहेबगंज का हैं। शराब पीने के जुर्म में दूल्हे के भाई को गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद विभाग की टीम ने मोतिपुर निवासी विजय सहनी को शराब के नशे में दबोचा। भाई की शादी में शराब के नशे में धुत्त होकर विजय ने जमकर मस्ती की थी। बारात में खूब डांस किया था। इसी दौरान उस पर उत्पाद विभाग की टीम की नजर चली गयी।
फिर वह भाई के शादी के दिन ही हवालात पहुंच गया। पुलिस ने आज उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया जहां विजय सहनी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी। विजय सहनी ने प्रण लिया है कि अब वह किसी शादी में शराब नहीं पियेगा। आज के बाद वह शराब को हाथ तक नहीं लगाएगा।