PATNA: तमिलनाडु के परिवहन मंत्री और DMK नेता SS शिवशंकर ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया है। शिवशंकर ने कहा है कि भगवान राम के अस्तित्व का कोई सबूत नहीं है। अगर राम अवतार होते तो उनका जन्म नहीं हो सकता था। यदि उनका जन्म हुआ तो वे भगवान नहीं हो सकते थे। इससे पहले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उदयनिधि ने कहा था कि हिंदू धर्म को मिटा दिया जाना चाहिए।
DMK नेता SS शिवशंकर के इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गयी है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि मुर्खों को जवाब नहीं दिया जाता ये लोग मुर्ख है। हमारे रोम-रोम में भगवान राम बसे हैं। जिनको जो बोलना है बोलने दीजिए। भारत की संस्कृति में भगवान राम हैं। जो सनातन विरोधी हैं जो असूरी शक्तियों से मिले है वो इस तरह का बयान दे रहे हैं। वही CMO बिहार को बम से उड़ाने की अल-कायदा की धमकी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं। बिहार की सरकार मुख्यमंत्री की पूरी तरह सुरक्षा करेगा।