भागलपुर में महिला की हत्या, अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर किया मर्डर

भागलपुर में महिला की हत्या, अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर किया मर्डर

BHAGALPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर भागलपुर जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने रक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी है. मामला कदवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हत्या की खबर से इलाक में सनसनी मच गई है. 


जानकारी के अनुसार, कदवा थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में एक महिला का शव बरामद किया गया. शव देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी है शव को फ़ेंक दिया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. 


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.