BHAGALPUR : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोमवार की रात बमनुमा वस्तु बारामत हुआ. ये बम स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाना के समीप गाड़ी पार्किंग के पास मिला. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, रात के वक्त ठेले पर चार-पांच लोग आपस मे बातचीत कर रहे थे. इसी बीच हाइमास्ट की लाइट में लगभग 10-15 फीट की दूरी पर रखे रस्सी से लपेटा और पाइप बंधा हुआ सामान पर उनलोगों की नजर पड़ी. बमनुमा वस्तु पर नजर पड़ते ही उनसभी के होश उड़ गए और बम, बम का हल्ला मचाते हुए साइकिल स्टैंड की ओर गए. देखते ही देखते कार पार्किंग में मौजूद अन्य लोग भी वहां से भाग गए.
रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बम निरोधक दस्ता को सूचना दी गई है. हालांकि बम निरोधक दस्ता के पहुंचने तक पानी मे डालकर बम को निष्क्रिय करने का प्रयास भी जारी था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बम निरोधक टीम को इसकी सूचना दी. रेल थाना की पुलिस और जिला पुलिस ने रेलवे परिसर की घेराबंदी कर लोगों के वहां से हटाया. इसके बाद बमनुमा वस्तु लेकर जांच के लिए भेजा दिया गया है.