भागलपुर में युवक की हत्या, अपराधियों ने मारी चार गोली

भागलपुर में युवक की हत्या, अपराधियों ने मारी चार गोली

BHAGALPUR : सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध का ग्राफ कम होता नजर नहीं आ रहा है। भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात से लोग दहशत में हैं। अपराधियों ने युवक को 4 गोलियां दागी हैं। 


घटना गोपालपुर थाना इलाके के तीनटंगा दियारा की है। यहां मुकेश मंडल नाम के एक युवक की हत्या अपराधियों ने कर दी है। युवक दियारा स्थित अपने खेत में पटवन करने के लिए गया था इसी बीच चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। मृतक के चाचा चानो मंडल के मुताबिक दो-तीन दिन पहले प्रेम प्रसंग के एक मामले में मुकेश और दूसरे खेमे के लोगों के बीच विवाद हुआ था और ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर उसे सुलझा दिया था। 


माना जा रहा है कि इसी विवाद में मुकेश मंडल की हत्या हुई है। अपराधी पहले से घात लगाकर मुकेश मंडल का इंतजार कर रहे थे और मौका देखते ही उसे मौत के घाट उतार दिया। गोपालपुर थाने की पुलिस से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।