भागलपुर : युवक की गोली मारकर हत्या, बीती रात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

भागलपुर : युवक की गोली मारकर हत्या, बीती रात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

BHAGLPUR : भागलपुर में अपराधियों ने एक बार फिर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। बीती रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना सबौर थाना इलाके के ममलखा स्थित एनएच 80 पर हुई है, जहां एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। 


घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पिंटू मंडल नाम के युवक को अपराधियों ने बीती रात गोली मारी। पिंटू मंडल ममलखा गांव का ही रहने वाला था। अपराधियों ने उसकी हत्या तब की जब वह इंग्लिश गांव में काम करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। पिंटू मजदूरी का काम करता था। 


घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अब इस बात की छानबीन करने में जुटी हुई है कि आखिर पिंटू की हत्या को किसने अंजाम दिया। आपको बता दें कि एक दिन पहले भी एक पिकअप वैन के ड्राइवर को अपराधियों ने गोली मार दी थी। लूट के दौरान ड्राइवर की हत्या को अंजाम दिया गया था जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है।