भागलपुर में युवक का मर्डर, सड़क किनारे लाश फेंककर भागे अपराधी

भागलपुर में युवक का मर्डर, सड़क किनारे लाश फेंककर भागे अपराधी

BHAGALPUR : बिहार में लॉकडाउन होने के बावजूद भी अपराधियों का तांडव जारी है. रात में पुलिस गश्ती भी कर रही है लेकिन फिर आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आ रहा है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक की निर्माण हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. 


घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया बाईपास की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, लोगों को हत्या की जानकारी तब मिली जब लोग सुबह-सुबह उन्होंने सड़क के किनारे पड़ा शव देखा. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. आनन फानन में मामले की जानकारी मधुसूदनपुर थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. 


मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सड़क किनारे युवक का शव पड़ा हुआ पाया गया. लोगों ने युवक की निर्मम हत्या किये जाने की आशंका जताई है. वहीं, अबतक मृत युवक की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए हैं.