भागलपुर में युवक की हत्या से सनसनी, होली के दिन पसरा मातम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Mar 2023 02:48:17 PM IST

भागलपुर में युवक की हत्या से सनसनी, होली के दिन पसरा मातम

- फ़ोटो

BHAGALPUR: भागलपुर में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। युवक की लाश पुरैनी रेलवे लाइन के पास से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान बलुआचक हरिजन टोला निवासी 35 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जगदीशपुर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु की। बताया जाता है कि संतोष मजदूरी करता था। परिजनों को लगा था कि वो होली मनाने गया है लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तब परिजन परेशान हो गये। उसकी खोजबीन करने लगे तभी पता चला कि रेलवे लाइन के पास एक युवक की लाश देखा गया है। 


जिसके बाद परिजन जब वहां पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिंसक गयी। उन्होंने मृतक की पहचान संतोष के रूप में की। घटना से गुस्साएं लोगों ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को जाम दिया और हंगामा मचाने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और यातायात को बहाल कराया। पुलिस ने लोगों को यह आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।