भागलपुर में रिटायर्ड फौजी की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना

भागलपुर में रिटायर्ड फौजी की हत्या, अपराधियों ने गोलियों से भूना

BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 

ताजा मामला जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के  भावानीपुर की है, जहां अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के भावानीपुर निवासी रिटायर फौजी अजय यादव के रुप में की गई है. रिटायर्ड फौजी की हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मामले की अनुसंधान की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.