BHAGALPUR: प्रेमी और प्रेमिका शादी कर घर बसाना चाहते थे, लेकिन उनके पास पैसा नहीं था. ऐसे में दोनों ने एक खतरनाक प्लान बनाया. दोनों ने भागलपुर के बड़े आभूषण कारोबारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी, लेकिन दोनों घर बसाने से पहले ही गिरफ्तार हो गए.
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
जिस कारोबारी से दोनों ने रंगदारी मांगी थी वह भागलपुर के डिप्टी मेयर के पिता हरिओम वर्मा है. रंगदारी मांगने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से पुलिस ने धमकी देने वाला मोबाइल बरामद किया है. प्रेमी का नाम अब्दुल और प्रेमिका का नाम शफीका है.
दोनों का 5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने बताया कि दोनों का पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका उसकी पढ़ी लिखी है. उसने ही अंग्रेजी में धमकी वाला मैसेज लिखा था. प्रेमी ने बताया कि वह नागपुर में काम करता है. लॉकडाउन में वह घर आया था. इस दौरान ही बगल में रहने वाली प्रेमिका के साथ शादी करने का प्लान किया. शादी के प्लान को लेकर ही दोनों ने रंगदारी मांगी. बता दें कि दो दिन पहले रंगदारी मांगने के बाद कारोबारी ने केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.