BHAGALPUR : जिले के नवगछिया प्रखंड में एक कार्यक्रम में प्रसाद खाने से 40 लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों में महिलाओं और बच्चों की की संख्या ज्यादा है. उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत है. सभी का इलाज कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बिना दवा के गई मेडिकल टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा भी है.
घटना भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड की है, जहां नगरह गांव में सत्यनारायण भगवान का प्रसाद खाने से 40 लोग बीमार हो गए. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई है. लोग काफी परेशान हैं. कई लोगों की स्थिति खराब होने के कारण उन्हें तत्काल भर्ती कराया गया है.
फूड प्वाइजनिंग से महिला, पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे बीमार हुए हैं. उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत है. भागलपुर के सिविल सर्जन को दी गयी। सीएस ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके सिन्हा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरुन कुमार को टीम के साथ गांव भेजा है.
अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि हम लोगों ने अपने स्तर से जांच की जिसमें एक ही व्यक्ति गम्भीर रूप से बीमार था, जिसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया है. डॉक्टर इलाज में जुटे हुए हैं. जल्द ही मरीज स्वस्थ हो जायेंगे.