BHAGALPUR : भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवगछिया के जीरोमाइल से 20 पिस्टल के साथ दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेगुसराय के पटेल चौक निवासी सोनू आलम और मुंगेर के कटरिया मुरली पट्टी निवासी अरविंद कुमार के रुप में की गई है. गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 20 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल, 20 पीस बैरल (7.65 एमएम), .315 बोर की चार जिंदा कारतूस समेत 20 हजार नकद और एक स्मार्ट फोन बरामद किया है.
इस बारे में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि बरामद किए गए पिस्तौल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. बस फिनिशिंग बाकी है. पुलिस की पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि पिस्टल मुंगेर से बेगूसराय लाया गया था उसके बाद उन्हें इसे नवगछिया पहुंचाना था. फिर यहां से भी पिस्टलों को दूसरे तस्करों द्वारा दूसरे राज्य में भेजा जाना था.
एसपी ने कहा कि दोनों से पूछताछ के जरिये हथियारों के एक बड़े अंतराज्यीय सिंडिकेट की जानकारी मिली है, जिसके सदस्य नवगछिया में भी हैं. हथियार की तस्करी में कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी है. जिसमें कुछ ऐसे भी हैं जो कई कांडों में वांछित भी रहे हैं. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.