BHAGALPUR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर से अपने समाज सुधार अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान उनके भागलपुर पहुंचने पर कुछ छात्राओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. तिलका मांझी चौक पर प्रदर्शन करने वाले 3 छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ये छात्र तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, छात्र संगठन आईसा के कार्यकर्ता तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र नेता सौरभ कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने के लिए तिलकामांझी चौक पहुंचे. इसी दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तिलकामांझी चौक पर तैनात सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस बल की सहायता से प्रदर्शन कर रहे तीनों छात्र को अपनी हिरासत में ले लिया.
बताते चलें कि तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति लेकर लागतार प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को CM नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल से दूर प्रदर्शन चल रहा था. प्रदर्शन आइसा के कार्यकर्ता कर रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान के दौरान भागलपुर पहुंचने पर उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 3 छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.