भागलपुर में मजदूर का मर्डर, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

1st Bihar Published by: SUSHIL Updated Tue, 13 Jul 2021 10:45:01 AM IST

भागलपुर में मजदूर का मर्डर, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

- फ़ोटो

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक मजदुर की गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली की आवाज़ से इलाके में सनसनी मच गई. आसपास के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने खून से लथपथ पड़ी मजदूर की डेड बॉडी देखी. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. 


घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महमोदा नदी के पास की है. मृतक की पहचान सजौर थाना क्षेत्र के छोटी चांदपुर निवासी स्वर्गीय बहुरंग पासवान के पुत्र विक्की पासवान के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक बालू उठाने वाले मजदूर के रूप में काम करता था. 


परिजनों ने बताया कि विक्की पासवान को मोती नाम के व्यक्ति ने बालू लोड करने के लिए घर से बुलाया फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, घटना को लेकर जगदीशपुर थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है.