भागलपुर में लगातार हो रही बम धमाकों की जांच शुरू, आतंकी कनेक्शन भी जांच रही ATS

भागलपुर में लगातार हो रही बम धमाकों की जांच शुरू, आतंकी कनेक्शन भी जांच रही ATS

BHAGALPUR : सिल्क सिटी भागलपुर आज कल बारूद की ढेर पर है. यहां लगातार हो रहे बम धमाकों से पुलिस प्रशासन भी हैरान है. रेशम नगरी के नाथनगर समेत अन्य हिस्से में छिपा कर रखे गए शक्तिशाली बमों के धमाके में पांच दिनों के अंदर दो लोगों की जिंदगी लील लेने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. अब खबर आ रही है कि इन बम धमाकों की जांच होगी. इसके लिए एटीएस की टीम गठित की गई है जो इसकी जांच करेगी. इन धमाकों के आतंकी कनेक्शन की भी जांच की जाएगी. 

 

बता दें कि भागलपुर जिले में एक बार फिर बम मिलने की सूचना पर मौके पर ललमटिया थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ता टीम पहुंची है. मामला भागलपुर जिले के नाथनगर ललमटिया थाना अंतर्गत हड़िया पट्टी में बम मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया है. इलाके में भगदड़ जैसे माहौल बन गया. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली मौके पर ललमटिया पुलिस थाना दलबल के साथ पहुचं कर इलाके को घेरा बंदी कर दिया और बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ता जब जांच की तो कपड़ा का गेंद नुमा था जिससे जांच टीम ने क्षत विक्षत कर दिया और चले गए. 


आपको बता दें कि भागलपुर जिले के नाथनगर में 9 दिसंबर को रेलवे ट्रैक किनारे बम ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हुई थी फिर 11 दिसंबर को मोमिन टोला में बम ब्लास्ट में दो बच्चे आंशिक रूप से जख्मी हुए था और नाथनगर के मकदूम साह दरगाह घाट पर टिफिन बम ब्लास्ट होने से एक बच्चे की मौत हुई थी फिर 14 दिसम्बर को जगदीशपुर के सैदपुर गांव स्थित बहियार में दो जिंदा बम के साथ दो युवक पकड़ाया था जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आखिरकार कौन सिल्क सिटी भागलपुर को बारूद के ढेर पर धकेलने का प्रयास कर रही है. बहराल देखना ये होगा कि पुलिस अपराधियों के गिरेबान तक कब पहुंचती है.