भागलपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने डेड बॉडी को नदी में फेंका

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Dec 2020 10:06:43 AM IST

भागलपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने डेड बॉडी को नदी में फेंका

- फ़ोटो

BHAGALPUR : बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले का है जहां अपराधियों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है और शव को गंगा नदी में फेंक दिया है. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के पकरा टोला का है. मृतक की पहचान पकरा टोला निवासी किसान बबलू मंडल के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. 


बताया जा रहा है कि बबलू मंडल को अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गंगा नदी में बहा दिया. शाम होने के बाद परिजन उसे जगह-जगह खोजते रहे. उसके बाद पत्नी सहित अन्य परिजन मामला दर्ज कराने के लिए रंगरा ओपी और गोपालपुर थाने का चक्कर लगाते रहे लेकिन जिले की सीमा और थाना के सीमा विवाद को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर एक-दूसरे पर टालते रहे.  बाद में बबलू मंडल की पत्नी खून लगी मिट्टी लेकर गोपालपुर थाना पहुंची और हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. 


आवेदन में मृतक की पत्नी कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के शेरमारी निवासी गुड्डू मंडल और उसके साथियों पर घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.  इधर शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.