BHAGALPUR : भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा है. गुस्साए लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है. राहत और बचाव कार्य के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी आशीष भारती को लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा.
गुस्साए लोगों ने एसएसपी को घेर लिया है. गुस्साए लोग पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे हैं. गुस्साए लोगों का कहना है कि पुलिस अवैध वसूली कर रही थी, तभी ट्रक ड्राइवर ने बच कर निकलने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस पिछा करने लगी जिसके कारण यह हादसा हुआ है.
बता दें कि दर्दनाक सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा बायपास के वंशीटिकर चौक पर शनिवार सुबह हुआ, जिसमें लोदीपुर थाने की जिप्सी, यूपी नम्बर की एक कार और एक ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग बवाल काट रहे हैं.