BHAGALPUR : बिहार में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर दी है. घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. डीएसपी ने हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाने का दावा किया है.
घटना भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी. मृतका की पहचान इंदु देवी (50) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि इंदु देवी अपने घर में अकेले सोई हुई थीं. इस दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि महिला को दो पुत्र और एक पुत्री है. दो दिन पहले बड़ा बेटा गौतम बहू को लेकर ससुराल गया था. छोटा बेटा प्रवेश हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता है और बेटी ननिहाल में रहती है.
इस घटना के बाद भागलपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. भागलपुर के डीएसपी नेशार अहमद शाह गांव पहुंचे और लोगों से पूछताछ की है. डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान में जो भी आरोपी हैं, पकड़े जाएंगे. उसकी जल्द गिरफ्तारी होगी.
आपको बता दें कि महिला के पति बालेश्वर मंडल की भी सात दिसंबर 2020 में बदमाशों ने घर में सोयी अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस समय भी बदमाश कोहरे और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये थे. उसके बाद पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.