बिहार : दो दर्जन से ज्यादा गैस सिलेंडरों में विस्फोट, कई घर जले, फायर बिग्रेड की टीम पहुंची

1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Fri, 10 Dec 2021 03:28:31 PM IST

बिहार : दो दर्जन से ज्यादा गैस सिलेंडरों में विस्फोट, कई घर जले, फायर बिग्रेड की टीम पहुंची

- फ़ोटो

भागलपुर : नवगछिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गैस गोदाम में विस्फोट होने से आस-पास के कई घरों में आग लग गई है. घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. नवगछिया स्थित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफिस के पास कई गैस सिलेंडरों के विस्फोट हुआ है. जहां कई घरों के भी जलने की सूचना है. मौके पर आधा दर्जन अग्निशमन दस्ता पहुंच चुका है. 


वहीं नवगछिया एसपी ने बताया कि एसडीपीओ और नवगछिया थाना को मौके पर भेज दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार नोनिया पट्टी में लगभग दो दर्जन गैस सिलेंडरों का विस्फोट हुआ है. स्थिति काफी भयावह बतायी जा रही है.


मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के नोनिया पट्टी में भारत गैस गोदाम में 12 सिलेंडर में विस्फोट हुआ है. इस घटना में तीन से चार घर भी जलकर राख हो गई है. स्थानीय लोगों के द्वारा नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को जानकारी दी गई. 


एसपी का कहना है कि मौके पर एसडीओ समेत अन्य पुलिस बलो को भेज दिया गया है. सिलेंडर कैसे विस्फोट हुआ है इसकी जांच होगी. हमारे समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं. दरअसल सिलेंडर विस्फोट होने से इलाके में दहशत का माहौल बन चुका है.