भागलपुर में बम ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत, धमाकों से पांच किलोमीटर दूरी तक दहल गई धरती

भागलपुर में बम ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत, धमाकों से पांच किलोमीटर दूरी तक दहल गई धरती

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर में गुरुवार की रात एक-एक कर कई धमाके हुए जिससे पूरा शहर दहल उठा। भागलपुर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के काजवली चक में देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचनाक जोरदार धमाके से बम ब्लास्ट हुआ है। बम ब्लास्ट में बहुत तेज आवाज के साथ हुई जिसमें चार घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया जिसमें की 7 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी है।


घायल सभी का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम, डीएसपी व एसडीओ समेत दर्जनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जमींदोज हुए मकानों के मलबे हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। अभी भी कई लोग के  मलबे में दबे होने की आशंका है।


भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने घटना के प्राथमिक कारणों में बारूद, पटाखा और देसी बम बनाने की बात कही है। कहा कि एफएसएल की जांच के बाद कई चीजें सामने आएंगे। बता दें कि भागलपुर में इससे पूर्व भी बम ब्लास्ट की घटनाएं हो चुकी है।



मृतक की पहचान

  1. गणेश प्रसाद सिंह , उम्र 60 वर्ष
  2. अज्ञात महिला-30 वर्ष
  3. उर्मिला देवी उम्र 65 वर्ष
  4. एक तीन वर्ष के बच्चे 


बम ब्लास्ट में घायल का नाम

  1. सोनी कुमारी उम्र 30 वर्ष पति अमीत कुमार
  2. नवीन मंडल  उम्र 32 वर्ष पिता महेंद्र मंडल
  3. राहुल कुमार उम्र 20 साल पिता राजू साह
  4. आयसा उम्र 25 वर्ष पिता मो मंजूर
  5. रिंकू कुमार साह,उम्र 30 वर्ष पिता ओमप्रकाश साह
  6. वैष्णवी उम्र 30 वर्ष
  7. जया उम्र 35 वर्ष