1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Fri, 05 Feb 2021 08:11:20 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. महिलाओं के साथ भी आये दिन अपराध हो रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के बेटे ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने गई पीड़िता को भी थानेदार ने थाने से भगा दिया.
घटना भागलपुर के नवगछिया के गोपालपुर थाना इलाके की है, जहां एक गांव में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के बेटे ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की ओर से जानकारी दी गई है कि जब वह दुकान में सामान लेने गई थी, इस दौरान वहां सुमित कुमार नाम के एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया.
इस कुकर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी सुमित भारतीय जनता पार्टी के नेता का बेटा बताया जा रहा है. पीड़िता की ओर से बताया गया है कि थाने में वह आवेदन देने गई थी हालांकि थानेदार ने आवेदन नहीं लिया और उसे भेज दिया. जिसके बाद पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.
नवगछिया महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पीड़िता 29 जनवरी को पचगछिया गांव के सुमित कुमार के किराना दुकान गई थी. शिवालय के पास उसका होलसेल का किराना दुकान है. दुकान में सामान लेने के दौरान सुमित ने उसका मुंह बंद कर दुकान के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया.
इस घटना के संबंध में गोपालपुर के थानेदार ने बताया कि उन्होंने कल यानी कि 4 फ़रवरी को ही पदभार संभाला है. घटना 29 जनवरी की है. इससे पहले जो थानाध्यक्ष थे, उनको हार्टअटैक आया है, जिसके कारण वह बीमार हैं और छुट्टी पर चले गए हैं. थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर उनके पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता थाने आई थी, तो तत्कालीन थानेदार को मामला दर्ज करना चाहिए था.