भागलपुर में जमीन के लिए बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

भागलपुर में जमीन के लिए बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

BHAGALPUR: भागलपुर में जमीन विवाद में 75 साल की बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। घटना मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के बलवाटोला की है। जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। परिजनों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। 


मृतका की पहचान 75 वर्षीय सुमित्रा देवी के रूप में हुई है। जिसकी हत्या जमीन विवाद में गला दबाकर कर दी गयी है। मृतका के परिजनों ने पुलिस पर विपक्षी पार्टी से मिलीभगत का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मधुसुदनपुर पुलिस से पूर्व में भी शिकायत की गयी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।


 पुलिस सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देती रही और इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने महिला की हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। कहा कि इस मामले में ना तो पहले कोई कार्रवाई की गई और ना ही अब कोई एक्शन लिया जा रहा है। थाना में बैठे लोग उनकी बात तक नहीं सुनते हैं। 


पहले से ही जमीन का विवाद चल रहा था इसे लेकर पहले भी मारपीट हुई थी। थाने को सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी।और आज बुजुर्ग सुमित्रा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मधुसुदनपुर और ललमटिया थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


मृतका की भाभी मीना देवी ने राधे यादव, रेखा देवी और उनके दो बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।